फिर भी

अगले 5 साल में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, इससे पहले बुलेट ट्रैन की ये जानकारी आपको जाननी चाहिए

गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जिसके अंतर्गत 2023 तक भारत में सबसे तेज चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी. दोनों शहरों के बीच लगभग 500 किलोमीटर की दूरी है बुलेट ट्रेन इस दूरी को 2 घंटे के आसपास में तय करेगी.

अभी तो बुलेट ट्रेन को पटरी पर दौड़ने में लगभग 5 साल लग जाएंगे किन्तु उससे पहले कुछ ऐसी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसे आपको जानना बेहद जरूरी है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बुलेट ट्रेन में क्या सुविधाएं मिलेंगी, कितने का टिकट होगा, कितने रुपए बुलेट ट्रैन बनने में खर्च आएंगे और जापान हमारी किस तरह मदद करेगा.

कितना समय लगेगा बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट पूरा होने में

1- भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी जिसकी नींव गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी ने रख दी है बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट पूरा होने में लगभग 5 साल का समय लग जाएगा.

2- इन 5 सालों में बुलेट ट्रेन के लिए लगभग 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे यानी कि हर साल 20000 करोड रुपए खर्चे में आएंगे.

3- प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा जापान बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट के लिए भारत को 88000 हजार करोड़ का लोन देगा, उसके बाद भारत के पास ये रकम लौटाने के लिए 50 साल का समय होगा जबकि 0.1 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ेगा.

क्या खास बातें होंगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन में

1- मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी जो 508 किलोमीटर की दूरी मात्र 2 घंटे में तय करेगी, इस बुलेट ट्रेन में 10 डिब्बे होंगे जिसमें लगभग 750 लोग सफर कर सकेंगे.

2- दिन में एक दिशा में 35 ट्रेन के आसपास चलाई जायेंगी, जिसमें एक सवारी का टिकट ₹2700 से लेकर ₹3000 तक का होगा.

3- इस दूरी को अगर हवाई जहाज से तय किया जाएगा तो उसमे 3500 से 4000 रुपए अभी लगते हैं और यदि लग्जरी बस से इस दूरी को तय किया जाता है तो 1500 से 2000 रुपए का किराया लगता है.

अब पूरे भारत को 2023 का बेसब्री से इंतजार रहेगा जब हमारे देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी.

Exit mobile version