हरदोई- बसपा की महिला नेता रामलली को कल गिरफ्तार कर लिया गया वो करीब डेढ साल से फरार चल रही थी. उन पर शीशम के चोरी का अरोप के साथ अन्य अरोपो से घिरी रामलली डेढ साल से फरार चल रही थी लेकिन अभी एक साधु के साथ ठ्गी की शिकायत के बाद पुलिस ने रामलली को खोजना शुरु कर दिया और आखिरकार पुलिस रामलली तक पहुँच ही गई.
कई थानो की फोर्स के साथ महिला इंस्पेक्टर सुधा सिंह ने रामलली को गिरफ्तार कर लिया गया रामलली पर हालहीं में एक साधु ने 12 हजार रुपये की ठगी का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया था और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु की और बसपा नेता रामलली को गिरफ्तार कर लिया.
[ये भी पढ़ें: हरदोई पुलिस की नई पहल साईकिल से गस्त]
अक्सर विवादो से घिरी बसपा महिला नेता रामलली पर कई अपराधिक मामले दर्ज है उन पर शीशम चोरी का भी आरोप है और कई मामलो के चलते वो फरार चल रही थी साधु के अनुसार रामलली ने उन से उनकी बहु को वापस लाने के नाम पर 20 हजार की मांग की थी इस पर साधु ने 12 हजार रुपये दे दिये थे और बाकी बहु आ जाने के बाद देने को कहा गया था.
[ये भी पढ़ें: हरदोई में शिक्षामित्रो का धरना प्रदर्शन जारी]
इस पर रामलली ने साफ मना कर दिया तो साधु ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया 12 हजार रुपया वापस कर दो तो रामलली वापस नही किया और कहा जो करना हो वो कर लो. फिर साधु की शिकायत पर रामलली जो बसपा की महिला मोर्चा की नेता है उनको गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उन पर कई मामले भी दर्ज है जिसकी पुलिस अब जांच करने में जुटी है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]