फिर भी

5 रनों पर आउट हुए विराट तो जमकर ट्रोल की गई अनुष्का शर्मा

विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा का यह पहला मौका है जब वह ऑफिशियली क्रिकेट टूर पर विराट के साथ गई है मगर अनुष्का शर्मा को शायद इस बात का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं था कि अगर क्रिकेट मैदान पर विराट कोहली अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाते हैं तो क्रिकेट फैंस विराट कोहली को नहीं अनुष्का शर्मा को जमकर ट्रोल करेंगे.virat kohli.कुछ ऐसा ही हुआ जब विराट कोहली मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए इस पर क्रिकेट प्रेमियों की प्रतिक्रियाएं अनुष्का शर्मा के प्रति कुछ इस प्रकार निकली की अनुष्का शर्मा उन्हें शायद कभी देखना भी ना चाहे कुछ लोगों ने दी गाली तो कुछ लोगों ने गंदे शब्दों का भी करा प्रयोग.

अगर बात करें विराट कोहली के शादी से पहले के क्रिकेट परफॉर्मेंस की तो विराट कोहली एक अच्छी फॉर्म में चल रहे थे तो जाहिर सी बात है उनका इस समय 5 रनों पर आउट होना क्रिकेट फैंस को जरा सा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने जमकर उनकी शादी तथा अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया और ऐसा पहली बार नहीं है कि जब अनुष्का शर्मा विराट कोहली की वजह से ट्रोल की जा रही है ऐसा वह पहले भी मिल चुकी हैं.

आइए जानते हैं किसने क्या प्रतिक्रिया दी-

https://twitter.com/KhooniBhai/status/949309857017995264

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विराट पूरी सीरीज में कम रन बनाएगा और इस दौरान गालियां अनुष्का शर्मा खाएगी।’

https://twitter.com/Paddyyar/status/942572352440635393

एक यूजर ने लिखा है विराट को कैपटाउन में क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, न कि अनुष्का के साथ लंच पर.

https://twitter.com/Paddyyar/status/942572352440635393

एक फैन ने लिखा, विराट अब क्रिकेट में ‘डक’ (बतख) बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए वे एक घर ले गए।

एक यूजर ने लिखा’ अनुष्का विराट से कहती हैं थैंक्स डार्लिंग मेरी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ को प्रमोट करने के लिए’.

Exit mobile version