फिर भी

स्वदेशी अपनाये, राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के साथ-साथ दे चीन को मुँहतोड़ जवाब

swadeshi apnaye or desh ko shaktishali banane ke sath sath de china ko muhtod jawab

अभी हाल ही में बाॅर्डर पर चीनी सैनिकों का हमारे सैनिकों के साथ जो विवाद हुआ उनको देश की सेना तो अपने हिसाब से जवाब देगी ही कुछ कर्तव्य हिन्दुस्तानी होने के नाते हमारा भी बनता है, और मुझे लगता है कि इसमें पार्टी का कोई स्थान नहीं होना चाहि ( कुछ लोगों को छोड़कर )। क्योंकि देश पहले है उसके बाद कोई पार्टी है ।

अगर हम लोग चाईना से आये हुए सामान का बहिष्कार (नहीं लें) कर देवें तो पड़ौसी देश की तरक्की में रूकावट आएगी जिससे वो अपने सैनिकों की जरूरत का सामान बनाने में और दूसरे देशों से खरीदने में असक्षम हो जाएगा तो उसकी सैन्य ताकत पर असर पड़ेगा और हमारी सेना से झगड़ा करने का सोचेगा भी नहीं, वो सिर्फ हमारे बाजार को इस्तेमाल करना चाहता है क्योंकि अपना हिन्दुस्तान बहुत बड़ा बाजार है यहाॅं बहुत सामान ऐसा होता है जो बाजार में आते ही हाथों हाथ बिक जाता है क्योंकि हिंदुस्तानी व्यापारी बहुत ज्यादा होशियार है इसे मालूम होता है कि कौनसा सामान कहाॅं ज्यादा बिकेगा वो सामान लाकर सीधा वहीं सप्लाई कर देता है.

[ये भी पढ़े : भारत को चीन की धमकी कहा 1962 से भी बुरा हाल करेंगे]

खैर मुद्दा ये नहीं है सामान क्या बिकता है नहीं बिकता है, बात ये है कि अगर हम हिन्दुस्तानी लोग किसी भी तरह का कोई भी चीनी सामान ना तो वहां से लाएं और अगर कोई लाता है जिसकी गिनती कुछ लोगों में होती है जैसे मैंने ऊपर लिखा है तो उस व्यापारी से आगे किसी को कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए. बाई चांस ये भी ऐसा ही निकला तो फिर सीधे उपभोक्ता (सामान प्रयोग करने वाला) को ये समझना होगा कि अगर हिन्दुस्तान है तो हम हैं और हिन्दुस्तान को शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है तो उसके लिए हमें अपनी कुछ आदतों में परिवर्तन करना होगा, जरूरत का सामान सिर्फ देशी ही खरीदें चाहे वो किसी भी ब्राण्ड की हो।

क्या हम अपने देश के लिये 6 महीनों तक अपनी आदतों को नहीं बदल सकते या दूसरे शब्दों में अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिये हमें अपनी आदतें नहीं बदल सकते। आज अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ीयों को हम कैसा हिन्दुस्तान देंगे ये सोच कर ही अपने आप को बिलकुल नाकारा या निकम्मा महसूस होने लगता है । ये कुछ बातें जो ऊपर लिखी है उनमें से कुछ बातें शायद किसी को समझमें आ जाए तो उन्हें कौन सी वस्तुएं नहीं खरीदनी है उनकी लिस्ट नीचे लिख रहा हूॅ ।

[ये भी पढ़े : सिल्क रूट पर भारत का कड़ा रूख]

और एक बात हम ये सोचते हैं कि मेरे अकेले के सामान नहीं खरीदने पर किसी को क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूॅं कि सिर्फ आपके नहीं खरीदने से ही फर्क पड़ेगा, अपने आप को कम मत समझना हम हिन्दुस्तानी हैं पूरी दुनिया से बहुत ज्यादा आगे हैं । बात इतनी सी है कि हम लोगों ने खुद के लिए जीना शूरू कर दिया, जिस दिन देश के लिये जीना शूरू हो गए तो हिन्दुस्तान वापस सोने की चिड़िया हो जाएगा।

चाईना की कम्पनीयां जो प्रसिद्ध है, उनके नाम:- Lenovo, Asus, Coolpad, Gionee, Huawai, Vivo, Xiomi(Mi), Moto, Oppo. इसके अलावा भी बहुत सामान ऐसा होता है जिस पर किसी कम्पनी का नाम नहीं होता, तो अगर हमें वैसा सामान बाजार से खरीदना पड़े तो दुकानदार से भी पूछ सकते हैं वो आपको बता देगा कि ये सामान चाईना का है फिर मर्जी आपकी हम तो जागरूक करने की कोशिश कर सकते हैं जागना नहीं जागना आपके हाथ में है ।

Exit mobile version